(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' के विरोध को लेकर संजय निषाद का विपक्ष पर निशाना, आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
Chandauli News: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है. वहीं आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया.
Sanjay Nishad On Agnipath Scheme: आज विश्व योग दिवस है. इस मौके पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद चंदौली में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में योग कार्यक्रम में शामिल हुए. ये कार्यक्रम चंदौली के पॉलिटेक्निक ग्राउंड के मैदान में आयोजित किया गया था. जहां हजारों लोगों ने योग के साथ अपनी सुबह की शुरुआत की. इस मौके पर संजय निषाद ने एबीपी गंगा की टीम से खास बातचीत की और अग्निपथ योजना पर हो रहे विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया.
अग्निपथ योजना के विरोध का बताया राजनीति
अग्निपथ योजना को लेकर यूपी के भी कई जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसे लेकर यूपी में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एबीपी गंगा से बात की. उन्होंने कहा कि अग्निपथ को लेकर हो रहा विरोध राजनीति से प्रेरित है. युवाओं को रोजगार मिले, मोदी जी का यही सपना है कि युवाओं को रोजगार मिले, उसी क्रम में ये सेना में भर्ती निकाली गयी थी लेकिन इसका विरोध हो रहा है जो दुखद है.
आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात
वही आजमगढ़ में उपचुनाव को लेकर संजय निषाद ने विरोधियों पर हमला बोला और कहा कि मछुआ समाज बीजेपी के साथ है और रहेगा. जहां तक बात आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की बात है तो सपा नेता अखिलेश यादव इसे छोड़ के चले गए हैं, जो यहां जीतते है. अब आजमगढ़ की जनता जान गई है कि किसको जिताना है. लक्ष्मी जी कमल पर ही आती है और इस बार जीत हम लोगों की तय है.
ये भी पढ़ें-