यूपी के मंत्री संजय निषाद की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, मंच पर गिरीं, अस्पताल में भर्ती
Kanpur News: कानपुर के कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के डॉक्टर और सीनियर हार्ट सर्जन राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि संजय निषाद की पत्नी के सभी टेस्ट करा लिए गए हैं. उनकी शुगर बढ़ी हुई है.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद आज कानपुर में अपनी पत्नी के साथ निषाद समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उनके साथ मंत्री की पत्नी मालती निषाद भी मौजूद थीं. इस दौरान मंच पर माल्यार्पण के दौरान अचानक मंत्री संजय निषाद की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और वह मंच पर ही बेहोश होकर गिर गईं.
उनके मंच पर गिरते ही मंच पर अफरातफरी मच गई. मालती दर्द से कराहने लगीं. जिसके बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और बदहवास हो गईं. इसके बाद आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे और कानपुर के कार्डियोलॉजी में एडमिट कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बीजेपी मंत्री संजय निषाद अपनी पत्नी संग कानपुर में एक कार्यक्रम में मंच पर मौजूद थे तभी अचानक पत्नी को चेस्ट पेन हुआ और वो गश खाकर गिर गई ,उन्हे कार्डियोलॉजी में एडमिट किया गया ,चल रहा इलाज।#kanpur #bjp pic.twitter.com/twq4VUj3Bi
— vikash dhiman (@VikasdhimanABP) June 27, 2024
कानपुर के कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉक्टर और सीनियर हार्ट सर्जन राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि संजय निषाद की पत्नी के सभी टेस्ट करा लिए गए हैं. सभी टेस्ट हार्ट से संबंधित हैं और उसमें उन्हें नॉन स्पेसफिक चेस्ट पेन है. शुगर बढ़ी हुई है.
डॉक्टर राकेश वर्मा ने बताया कि अचानक तबियत खराब होने और अटैक के सिमटम देखने पर ये पता चला है कि गर्मी और उमस भी इस तबीयत खराब होने का कारण हो सकती है. डॉक्टर राकेश के मुताबिक उमस लगातार बढ़ रही है और ऐसे में कई बार इस तरह से तबीयत बिगड़ जाती है. हालांकि मंत्री की पत्नी की सभी जांच कर ली गई हैं.
डॉक्टर ने बताया की उमस भी तबियत खराब होने का कारण हो सकता है. फिलहाल कुछ घंटों तक उन्हें अस्पताल में रखा जाएगा फिर उन्हें डिस्चार्ज कर देंगे. वहीं संजय निषाद पत्नी को एडमिट करवाकर पार्टी के कार्यक्रम में चले गए है और उनके बेटे अस्पताल में कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें
'जनता को पता चल गया असली रामभक्त कौन?', फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP को घेरा