(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या योगी आदित्यनाथ सरकार में डिप्टी सीएम बनेंगे संजय निषाद? जानिए- क्या दिया जवाब
UP News: यूपी विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा कि जब बीजेपी चाय वाले को प्रधानमंत्री बना सकती है तो हम निषाद राज के लोग हैं.
UP News: यूपी विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और 6 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी एक बार फिर से यूपी में अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में जब निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद से जब ये सवाल किया गया कि क्या वो योगी सरकार में डिप्टी सीएम बनेंगे तो उन्होंने कहा कि जब बीजेपी में चाय वाला पीएम बन सकता है तो हम निषाद राज के लोग हैं.
क्या डिप्टी सीएम बनेंगे संजय निषाद
यूपी में जीत के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने आज दिल्ली में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो यूपी में डिप्टी सीएम बनेंगे तो उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी ठीक समझेगी सम्मान देगी. जब बीजेपी में चाय वाला पीएम बन सकता है तो हम निषाद राज के लोग हैं, हमारा समाज चाहता है लेकिन सम्मान देना बीजेपी का काम है. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए (NDA) को प्रचंड बहुमत की जीत पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि हम दो साल पहले भाजपा के गठबंधन में आये थे. भाजपा ने जो ज़िम्मेदारी हमें दी उसको पूरा किया. 160 मछुआरा बाहुल्य सीटों में से ज़्यादातर सीट पर NDA गठबंधन को जीत दिलाई.
संजय निषाद ने कही ये बात
संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी ने बड़े भाई की हैसियत से हमको गले लगाया है अन्य राज्य में भी हम उनका सहयोग करेंगे. हमने कहा था कि मेरी सेना लीजिए और उत्तर प्रदेश में रावण राज चलाने वाले बचे खुचे लोगों को खत्म करिये. हमको 16 सीट मिली जिनमें 9 सीट पर 20 साल से लोग पैर जमाये थे और अपने ट्रेडिशनल वोट बैंक को लाभ देते थे. ऐसी 9 सीटों में से 8 सीट पर हमने जीत दिलाई. इन 9 सीटों में 2017 में BJP चुनाव हार गई थी इस बार 8 सीट पर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-
Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश
CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा