Rajya Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान शाम चार बजे संपन्न हुआ. मतदान के दौरान ही समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि क्रॉस वोटिंग के लिए पैकेज दिए गए हैं.सपा नेता के इस आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के 8वें उम्मीदवार संजय सेठ ने प्रतिक्रिया दी है. सेठ ने कहा कि कोई डील नहीं हुई है. पैकेज की बात निराधार है. सभी ने अपनी अंतरात्मा पर मतदान किया है.
इससे पहले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक नेता और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने भी चुनाव में किसी किस्म की खरीद फरोख्त से साफ इनकार किया था. उन्होंने कहा था- हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा. भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे.'
सपा प्रमुख ने लगाए ये आरोप
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था, 'राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा. कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए.'
समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा था, 'अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं.
इसके अलावा सपा नेता सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी लिखा था- हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है. अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है.