UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों में जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन जुटाने के प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहलाने वाले जिले रामपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक जनसभा में पहुंचे. संजय सिंह ने मंच से बोलते हुए बिजली और रोजगार की समस्या को लेकर अपने चुनावी वायदों में फ्री बिजली और बेरोजगारों को प्रतिमाह बेरोजगार भत्ता देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार पूरा देश बेचने में लगी हुई है.


संजय सिंह ने कहा कि देशभक्त वह हैं जो अपने खून पसीने से देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा पूरा हिंदुस्तान बेचने में सरकार लगी हुई. यह देश बेचने वाली सरकार है. मैंने सदन के अंदर कहा था मोदी जी जो अपने बाप दादा की संपत्ति को बढ़ाते हैं सपूत कहलाते हैं और जो बाप दादा की संपत्ति को बेचते हैं वे कपूत कहलाते हैं, एक कपूत सरकार हिंदुस्तान में चल रही है इसलिए मैं कहना चाहता हूं हमें जागना होगा.


इन बातों पर मांगा समर्थन


उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा अगर होली से पहले हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बन गई तो मैं हिंदू मुसलमान दोनों भाइयों से कहना चाहता हूं कि अपना बिजली का बिल लेकर जाना और होलिका में जला देना. उन्होंने कहा आइए 75 साल की आजादी के बाद एक ऐसी सरकार तो बनाएं जो मंदिर-मस्जिद, जाति-धर्म के नाम पर नहीं बल्कि तरक्की के नाम पर हो, स्कूल के नाम पर हो,अस्पताल के नाम पर हो, बिजली के नाम पर हो, पानी के नाम पर हो आइए एक सरकार मिलकर बनाएं.


मुझपर मुकदमा कर देते हैं- संजय
सांसद संजय सिंह ने कहा जब भी मैं इनका कोई घोटाला खोलता हूं ये मेरे ऊपर मुकदमा लिख देते हैं बाबा जी( योगी आदित्यनाथ) ने मेरे ऊपर  21 मुकदमा किया है और राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगा दिया. पार्टी का दफ्तर बंद करा दिया. घर पर पुलिस वालों को भेज दिया. उन्होंने कहा कि मैं दूसरे दिन विधानसभा के अंदर पहुंच गया मैंने कहा बाबा जी मैं यहां हूं, मुझे पकड़ कर दिखाओ, करो अंदर मुझे, जेल में डालो, यह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, जब यह सर पर टोपी लगा कर निकलता है तो बड़े-बड़े जालिमों से टक्कर लेने का हौसला रखता है तुम्हारे मुकदमों से, तुम्हारी लाठी से, तुम्हारी गोली से, हम लोग डरने वाले लोग नहीं हैं.


ये भी पढ़ें:


मायावती ने अयोध्या के कथित जमीन घोटाले में SC से दखल देने की अपील की, कहा- उच्च स्तरीय जांच की जरूरत


PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी बोले- गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है, हमारे लिए पूजनीय है