Sanjay Singh Arrest News: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गरमा गई है. 'इंडिया' गठबंधन में शामिल तमाम राजनीतिक दल इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं और इसे बीजेपी (BJP) सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बता रहे हैं. आप का कहना है ये गिरफ्तारी संजय सिंह की आवाज दबाने के लिए की गई है तो वहीं अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय (Rajiv Rai) ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 


सपा नेता राजीव राय ने कहा कि हाल ही में जब सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसियों को प्रतिशोध की भावना से काम न करने को लेकर चेताया था तब यह उम्मीद जगी थी कि अब शायद निष्पक्षता से काम होगा. मगर केंद्र सरकार ने सारी मर्यादाएं तार-तार कर दी हैं. सत्ता लोकलाज से चलती है, जनता सबकुछ देख रही है. पूरा देश समझ रहा है कि सरकार किस प्रकार इंडिया गठबंधन के नेताओं को टारगेट कर रही है. लोकसभा चुनाव में यही जनता सरकार को आइना दिखा देगी. 


अखिलेश यादव ने गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी 


इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संजय सिंह की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई थी और बीजेपी सरकार को धमकीजीवी करार दिया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बीजेपी कभी पत्रकारों तो कभी सांसदों को गिरफ्तार कर रही है. अगर देश की सवा सौ करोड़ जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी हो जाएगी तो क्या वह विरोध करने वाले करोड़ों देशवासियों को जेल भेज देगी." 


बीजेपी को कहा 'धमकीजीवी'


अखिलेश ने कहा, "जब जन सैलाब उमड़ता है तो जेल छोटी पड़ जाती है." इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि देश के लिए बीजेपी वाले कभी जेल तो गए ही नहीं हैं. इसीलिए इन्हें ये नहीं पता कि हमारे देश में जेल का डर दिखाकर जीत हासिल नहीं की जा सकती है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए लिखा कि अब 'धमकीजीवी भाजपा' जाने वाली है.


Lucknow News: 'भगवान मुझे बचा लो.. ', लखनऊ में लिफ्ट में फंसी मासूम बच्ची, चीख-चीख कर लगाती रही मदद की गुहार