Sanjay Singh Arrest: आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव बोले- 'धमकीजीवी भाजपा जानेवाली है'
Sanjay Singh Arrested: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव मे बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अब 'धमकीजीवी भाजपा' जाने वाली है.
Sanjay Singh Arrest News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसे लेकर अब इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी पार्टियां लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को 'गैरकानूनी' बताया तो वहीं इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को 'धमकीजीवी' बताया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि बीजेपी कभी पत्रकारों तो कभी सांसदों को गिरफ्तार कर रही है. अखिलेश का कहना है कि अगर देश की सवा सौ करोड़ जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी हो जाएगी तो क्या वह विरोध करने वाले करोड़ों देशवासियों को जेल भेज देगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि जब जन सैलाब उमड़ता है तो जेल छोटी पड़ जाती है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि देश के लिए बीजेपी वाले कभी जेल तो गए ही नहीं हैं. इसीलिए इन्हें ये नहीं पता कि हमारे देश में जेल का डर दिखाकर जीत हासिल नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए लिखा कि अब 'धमकीजीवी भाजपा' जाने वाली है.
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में पत्रकारों का जिक्र किया है. दरअसल मंगलवार (3 अक्टूबर) को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली के एक निजी वेब पोर्टल न्यूजक्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिस पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा था कि छापे हारती हुई बीजेपी की निशानी है.
आम आदमी पार्टी अपने नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई ‘पूरी तरह से अवैध’ है और यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हताशा को दर्शाती है क्योंकि वह वर्ष 2024 के आम संसदीय चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से हारने वाली है. उनके कई परिसर में दिनभर की तलाशी के बाद ईडी द्वारा उन्हें हिरासत में लेने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में संजय सिंह ने दावा किया कि उन्हें ‘बिना किसी सबूत‘ के गिरफ्तार किया जा रहा है और उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मौत मंजूर है, लेकिन झुकना नहीं.
यह भी पढ़ेंः UP Politics: आजम खान की संपत्तियों पर छापेमारी के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- यूपी में जीरो टॉलरेंस की नीति