Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी (Sanjay Singh Arrested) के खिलाफ सड़कों पर उतरी हुई है. उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप संसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर विपक्ष की आवाज कुचलने का आरोप लगाया. गुरुवार को प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच कर रही विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों को अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर थे. इसलिए उनके सवालों से बौखलाई बीजेपी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के दम पर विपक्ष की आवाज को कुचलना चाह रही है.
संजय सिंह की गिरफ्तारी का उत्तराखंड में भी विरोध
आम आदमी पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही का विरोध सड़क से लेकर संसद तक करेगी. शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद चुनाव से पहले किए वादों को पूरा किया जा रहा है. चुनावी वादों के पूरा होने से बीजेपी को भविष्य की चिंता सता रही है. इस वजह से आम आदमी पार्टी के साफ छवि वाले नेताओं पर लांछन लगाकर बदनाम करने की कोशिशें बीजेपी कर रही है.
विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई को तेज करेगी BJP-आप
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ केंद्र सरकार का विपक्षी नेताओं पर शिकंजा कसना तेज हो जाएगा. केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को जारी रखेगी. विपक्ष बीजेपी की ओछी हरकतों के सामने हार मानने वाला नहीं है. इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में जनता को गोलबंद किया जाएगा. आप नेता ने कहा कि तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंककर जनता को बीजेपी से मुक्ति दिलाई जाएगी.