Sanjay Singh Arrest News: दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद संजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि सरकार हिटलरशाही कर रही है और विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रही है.
इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए स्वस्थ संकेत नहीं है. 75 साल से लोग राजनीति कर रहे हैं मगर ऐसी राजनीति मैंने कभी नहीं देखी. वहीं उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन के विरोध करने पर कहा कि गठबंधन के बड़े नेताओं का फैसला होगा जैसे वह कहेंगे वैसे ही हम करेंगे.
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपा सरकार कभी पत्रकारों को गिरफ्तार कर रही है, कभी सासंद को. आज जब देश में सवा सौ करोड़ से भी ज़्यादा लोग बीजेपी के ख़िलाफ़ हैं, तो क्या कल को विरोध करने वाले करोड़ों देशवासियों को भी बीजेपी सरकार गिरफ़्तार करेगी? लेकिन भाजपा न भूले, जब जन सैलाब उमड़ता है तो जेल छोटी पड़ जाती है. देश के लिए भाजपावाले कभी स्वयं तो जेल गये नहीं, इसीलिए इन्हें ये नहीं पता कि हमारे देश में जेल का डर दिखाकर जीत हासिल नहीं की जा सकती. ‘धमकीजीवी भाजपा’ जानेवाली है."
बता दें कि आप सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने बुधवार (4 अक्टूबर) की देर शाम दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि संजय सिंह को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनकी इस गिरफ्तारी पर आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि "संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे."