औरैया पहुंचे आप नेता संजय सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा
यूपी के औरैया में कारोबारी की हत्या के बाद जिले में सनसनी फैल गयी है. गुरुवार को आप नेता संजय सिंह मृतक कारोबारी के परिवार से मिले और उन्होंने सरकार से मांग की है जल्द से जल्द बाकी के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये.
औरैया. आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह गुरुवार को औरेया पहुंचा. उन्होंने यहां पहुंचकर कैलाश नारायण दीक्षित के परिवार से मुलाकात की. आपको बता दें कि कारोबारी कैलाश नारायण दीक्षित की बुधवार को उनकी ईंट पत्थर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी गई था. आप सांसद संजय सिंह ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. यही नहीं उन्होंने दीक्षित परिवार के लिये पुलिस सुरक्षा की मांग की. सिंह ने कहा कि इस मामले में अभी तक दो आरोपियों की ही गिरफ्तारी हुई है.
उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि बाकी के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये. आप नेता संजय सिंह लगातार प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेर रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा कि मैं जब भी किसी मुद्दे को उठाता हूं, तो मुझ पर मुकदमा ठोक दिया जाता है.
ये था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रुपये के लेनदेन के विवाद में रिटायर्ड पशु चिकित्सक और धान कारोबारी की बुधवार को हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपी धान मिल मालिक व नौकर को पकड़ा तो उनकी निशानदेही पर खेत से शव बरामद किया गया जबकि दो आरोपी भाग गए. डॉक्टर के पुत्र ने चार लोगों पर मुकदमा कराया है.
ये भी पढ़ें.
यूपी में 2 निलंबित आईपीएस अफसरों की संपत्तियों की विजिलेंस जांच के निर्देश