Sanjeev Balyan News: पश्चिमी यूपी के बीते विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी गठबंधन की बढ़त का असर अब बीजेपी नेताओं के भाषणों में देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों के बड़े नेता संजीव बालियान ने अलग प्रदेश की मांग छेड़ दी है.


संजीव बालियान ने जाट समाज के एक अधिवेशन में रविवार (1 अक्टूबर) को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनना चाहिए और मेरठ इस नए प्रदेश की राजधानी बने. संजीव बालियान ने कहा कि वह ये सपना लंबे समय से देख रहे हैं. संजीव बालियान के बयान के कई सियासी मायने देखे जा रहे हैं. 


जाट संसद का किया गया आयोजन


रविवार को मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया गया था. इस जाट संसद में देश-विदेश के जाट नेताओं और जाट समाज के सरदारों ने शिरकत की. इस सभा में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों से जाट समाज के बड़े नेता शामिल हुए.


संजीव बालियान ने कहा कि सिर्फ एक जाति के सहारे आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. सभी जाति बिरादरियों को साथ लेकर चलना पड़ेगा. बता दें कि, इससे पहले भी समय-समय पर पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग उठती रही है. हालांकि, इस बार अलग राज्य की मांग लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उठी है. 


सफाई अभियान में लिया हिस्सा


इससे पहले रविवार को संजीव बालियान ने खतौली में सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए श्रमदान किया. उन्होंने इस बारे में एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा पखवाड़े के तहत आज खतौली कस्बे के बालाजी धाम मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों और बीजेपे के साथियों के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया.


ये भी पढ़ें- 


UP News: योगी के मंत्री संजय निषाद का कांग्रेस-सपा पर हमला, लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा