मुरादाबाद, एबीपी गंगा। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई है। कार्यकर्ताओं की हरकत से नाराज बालियान ने मीडियाकर्मियों के सामने हाथ जोड़कर उनसे माफी भी मांगी। दरअसल, संजीव बालियान मुरादाबाद में बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों के लिए आरक्षित कुर्सियों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कब्जा किया हुआ था।
संजीव बालियान ने मंच से बार-बार बीजेपी कार्यकर्ताओं से कुर्सियां खाली करने को भी कहा, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी एक न सुनी। मीडियाकर्मियों ने इसकी शिकायत बालियान से भी की। बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस हरकत से बालियान नाराज हो गए और फटकार लगा दी। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें अनुशासन में रहने की नसीहत भी दी। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों से अपना कब्जा छोड़ा। वहीं, संजीव बालियान ने इसके बाद मीडियाकर्मियों से हाथ जोड़कर उनसे माफी भी मांगी।
मॉब लिंचिंग पर भी बोले बालियान
संजीव बालियान ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटना पर भी अपनी बात सामने रखी। बालियान ने कहा कि देश में एक बहुत बड़ी लॉबी ऐसी है जो सोशल मीडिया के जरिये सच्चाई को जाने बिना वर्ग विशेष को भड़काने का काम करती है। कानून को अपना काम करना चाहिए। लोकतंत्र के लिए यह शुभ लक्षण नहीं है। सोशल मीडिया पर झूठ बोला जाता है।