Muzaffarnagar: धरना-प्रदर्शन देख प्रशासन को संजीव बालियान की चेतावनी, 'योगी राज में यह नहीं चलेगा'
Muzaffarnagar News: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से नाराज नजर आए.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) खुले मंच से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिला प्रशासन को चेतावनी देते नजर आए. संजीव बालियान ने जनपद में धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़के. दरअसल, मुज़फ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना ब्लॉक पर नवनियुक्त समिति के सम्मान समारोह का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान भी बुलडोजर पर सवार होकर जुलूस के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान होली के त्यौहार को देखते हुए ढोल नगाड़ों के साथ जमकर गुलाल भी उड़ाया गया.
इस कार्यक्रम के दौरान मंच से अपना भाषण देते हुए संजीव बालियान धरना प्रदर्शन करने वालों के बीच जाकर बैठे और पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा, 'पुलिस अपना काम करना सीख ले यह जो बदतमीजी है. बंद होनी चाहिए. सारे सुन लो नीचे से लेकर ऊपर तक के लोग. मुजफ्फरनगर में यह नहीं चलेगा योगी जी के राज में, ये भारतीय जनता पार्टी का राज है. आप सब लोग इतनी बड़ी संख्या में आज यहां आए हैं. कोई कुछ भी बोले, हमें किसी पर मुकदमा दर्ज नहीं कराना हम तो यूं ही ठीक हैं.'
कभी लोग सड़क रोकते हैं, कभी विकास कार्य रोकते हैं- संजीव बालियान
मंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शासन द्वारा बुढ़ाना ब्लॉक के लिए तीन सदस्यों की एक समिति बनाई गई है, जिसमें दो हमारी बहनें हैं और एक भाई है. उस समिति ने एक तरीके से ऑफिशियली चार्ज बुढ़ाना ब्लॉक का लिया है. मैंने तो यह कहा है कि कुछ लोग आकर बैठ जाते हैं. कभी सड़क रोकते हैं-कभी विकास कार्य रुकते हैं, एक अजीब सा माहौल जनपद में है. इनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है. देखिए मुझे इस क्षेत्र ने सांसद चुना है और सांसद को अच्छे काम करने के लिए चुना है.
ये भी पढ़ें-
Auraiya: जालौन में अगवा व्यक्ति का शव औरैया में मिला, कोर्ट केस हारने पर भाई ने दी थी धमकी