Shooter Sanjeev Jeeva Murder Case: लखनऊ कोर्ट (Lucknow Court) में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड के आरोपी विजय यादव (Vijay Yadav) को आज सुबह 10 बजे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल से बाहर लाया गया. विजय यादव से पूछताछ के लिए पुलिस ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है. रिमांड के पहले दिन पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विजय यादव से लंबी पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर विजय यादव को कैसरबाग बस अड्डा और कोर्ट रूम में ले जाया जा सकता है. विजय को नेपाल और बिहार भी ले जाने की तैयारी है. मात्र 3 दिन की रिमांड में जीवा के शूटर को बाहर ले जाना मुश्किल लग रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि विजय यादव की रिमांड बढ़ाने के लिए अदालत का दरवाजा फिर खटखटाया जा सकता है. 


पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है जीवा का शूटर
सूत्रों का कहना है कि विजय यादव पुलिस की पूछताछ में जरा भी सहयोग नहीं कर रहा है. मुख्य साजिशकर्ता के बारे में पूछताछ करने पर असलम का नाम लिया. शुरुआती पूछताछ के बयान को दोहराकर विजय यादव लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. असलहे के बारे में पूछने पर बिहार के गुड्डू का नाम लिया. बीच-बीच में विजय तबीयत खराब होने का बहाना कर पुलिस के सवालों से बचने की कोशिश कर रहा है. 


विजय यादव से पुलिस के पूछे गए ये अहम सवाल
जीवा की हत्या की साजिश किसने रची?
हत्याकांड के लिए उसे ही क्यों चुना गया?
हत्याकांड के लिए विदेशी रिवाल्वर कहां से आया?
क्या साजिश रचने वाला विजय को पहले से जानता था?
क्या विजय को जीवा के बारे में पहले से जानकारी थी?
क्या दोनों में पहले से कोई परिचय था?
नेपाल के किस होटल में काम करता था?
असलम की सुनाई कहानी क्या सही थी?
विजय यादव ने पुलिस से झूठ क्यों बोला?
असलम के भाई आतिफ के जेल में बंद होने की बात कही थी
पुलिस को लगातार गुमराह क्यों कर रहा है?
जीवा हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे?
क्या पहले कभी लखनऊ आ चुका है?
मुंबई से नौकरी क्यों छोड़ कर आया?
नेपाल कैसे पहुंचा, होटल में नौकरी किसने दिलाई?
क्या विजय का जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता से संबंध है?
जीवा की हत्या की साजिश कब से रची जा रही थी?
क्या पहले भी कभी लखनऊ की कोर्ट आया था?
हत्याकांड के लिए कितने दिन से लखनऊ में था?
क्या विजय ने पहले भी जीवा की हत्या की कोशिश की थी?


UP News: शादी के एक महीने बाद ही दूल्हे को छोड़कर चली गई दुल्हन, वजह जान रह जाएंगे हैरान