Sant Kabir Nagar Election Result: साल 2017 के विधानसभा चुनाव में संतकबीरनगर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भी तीनों सीटों पर कब्जा जमाया है. धनघटा से गणेश चौहान, खलीलाबाद से अंकुर राज तिवारी, मेहदावल से बीजेपी निषाद पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार अनिल त्रिपाठी चुनाव जीत 2017 की पटकथा दुबारा लिख दिए.


बता दें कि धनघटा से अपने प्रतिद्वंदी सुभासपा उम्मीदवार पूर्व विधायक अलगू चौहान को 11048 मतों से शिकस्त देते हुए गणेश चौहान ने जहां बड़ी जीत दर्ज की वहीं समाजवादी पार्टी के करीबी प्रतिद्वंदी खलीलाबाद से सिटिंग एमएलए दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे को मात देते हुए अंकुर राज तिवारी ने 12819 मतों से जीत दर्ज की. जबकि, मेहदावल से बीजेपी निषाद पार्टी गठबंधन उम्मीदवार अनिल त्रिपाठी ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जयचन्द पाण्डेय उर्फ जयराम पाण्डेय को 5857 मतों से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की है. विधानसभा धनघटा मे कुल 2 लाख 16 हजार 222 मत पड़े जिसमें 83 हजार 241 मत गणेश चौहान बीजेपी को , 72 हजार 688 मत अलगू चौहान सुभासपा को जबकि 40 हजार 535 मत बसपा के संतोष बेलदार बसपा को मिला.


सफाई कर्मचारी हैं बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान


गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक गणेश चंद्र चौहान के पिता राज मिस्त्री हैं और गणेश खुद सफाई कर्मचारी हैं. इसके पहले गणेश अपने पत्नी कालिंदी चौहान को हैंसर ब्लॉक से बीजेपी से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े थे. कालन्दी तीन वोटों से हार गयी थीं. गणेश चौहान की मानें तो उनके पत्नी कालिंदी को पहलवान सिंह समाजवादी के विधायक रहे उनके गुंडई के बल पर 3 वोटों से मुझे हराया गया अगर जनता का आदेश होगा तो उसका बदला जरूर लिया जाएगा. विधायक गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि पहली प्राथमिकता द्वाबा क्षेत्र में नदियों द्वारा कटान की प्रमुख समस्या है. लोग पन्नी लगाकर बँधों पर रहते है इसमें भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है इसको पुर्णतः समाप्त करूंगा.


ये भी पढ़ें-


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग