UP News: बंदूक की नली में गोली डालने वाले SI का आईजी आरके भारद्वाज ने किया बचाव, जानिए- क्या कहा?
UP News: आईजी आर के भारद्वाज ने कहा कि "कोतवाली में निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां मिली हैं, वे कहीं न कहीं ट्रेनिंग या अभ्यास न होने का नतीजा था. जो कमी आई है, उसे ट्रेनिंग से पूरा करेंगे."
UP Police News: सोशल मीडिया पर इन दिनों यूपी पुलिस (UP Police) का एक वीडियो (Video) जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर बंदूक में गोली भी नहीं डाल पाया. आईजी (IG) ने जब बंदूक में गोली डालने को कहा तो उसने नली में गोली डाल दी, वहीं चौकी इंचार्ज को तो टीयर गन तक ऑपरेट करना नहीं आया. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस की कार्यशैली और क्षमता को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जिस पर अब डीआईजी की सफाई सामने आई है. बस्ती मंडल के आईजी आरके भारद्वाज (DIG RK Bhardwaj) ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो कमियां देखने को मिली वो ट्रेनिंग न होने की वजह से थी.
दरअसल, ये वीडियो 27 दिसंबर को बताया जा रहा है जब बस्ती (Basti) मंडल के आईजी आरके भारद्वाज संत कबीर नगर में थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को पिस्टल, टीयर गन जैसे हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर डीआईजी भी हैरान रह गए. एसआई साहब को ये तक नहीं पता था कि बंदूक में गोली कहां से डाली जाती है और उन्होंने आईजी के सामने ही नली से गोली डाल दी. ये देखकर उनकी भी हंसी निकल गई.
आईजी ने किया पुलिसकर्मियों को बचाव
आईजी ने जब एसआई से फायर करने को कहा तो गोली नहीं चली. इस पर उन्होंने सवाल किया कि गोली क्यों नहीं चली तो एसआई ने जवाब दिया कि "ये ऐसा फायर था जिससे किसी को चोट न लगे." यही नहीं जब आईजी ने यहां के चौकी इंचार्ज से टीयर गन चलाने को कहा तो वो उसे भी ऑपरेट नहीं कर पाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसकी वजह से यूपी पुलिस को खासी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है.
अब इस पूरे वीडियो पर आईजी आर के भारद्वाज ने पुलिसकर्मियों का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि "कोतवाली में निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां मिली हैं, वे कहीं न कहीं ट्रेनिंग या अभ्यास न होने का नतीजा था. जो कमी आई है, उस कमी को हम अभ्यास और ट्रेनिंग से पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या 2024 में फिर साथ आएंगे अखिलेश यादव और मायावती? BJP के खिलाफ इन फैसलों ने बढ़ाई हलचल