Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) में उस समय मानवता की मिसाल पैदा करने वाली तस्वीर देखने को मिली जब धनघटा क्षेत्र में गेहूं के खेत में आग लग गई. जैसे ही मामले की जानकारी धनघटा विधायक गणेश चौहान को लगी तो उन्होंने खुद ही मौके पर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया. वहीं आग से नुकसान हुए किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने की बात कही. धनघटा विधायक गणेश चौहान का आग के तांडव के बीच क्षेत्रीय विधायक द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू किए जाने का प्रयास वाकई में प्रशंसनीय और सराहनीय है.
दरअसल, यह मामला धनघटा विधानसभा क्षेत्र के नोकता कठैचा गांव का है जहां के सीवान में अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर स्वयं मौके पर पहुंचे स्थानीय बीजेपी विधायक गणेश चंद चौहान आग की लपटों से बिना डरे और स्वयं की चिंता छोड़ ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए. अपने विधायक को ऐसा करते देख और लोग भी आग बुझाने में लग गए. वहीं विधायक गणेश चंद चौहान ने तत्काल राजस्व अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित किसानों को यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति दिए जाने का निर्देश दिया.
विधायक और ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग
नोकता कठैचा गांव के सीवान में खड़ी गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग का कहर जब बढ़ने लगा तब इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को ग्रामीणों ने देते हुए इसकी सूचना विधायक गणेश चंद चौहान को दी. विधायक नोकता कठैचा गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे रहे.
विधायक और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू तो पाया जा सका किंतु दर्जनों किसानों की गाढ़ी कमाई आग के शोलों में जलकर खाक हो गई. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए विधायक गणेश चंद चौहान ने तत्काल राजस्व अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित किसानों को यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति दिए जाने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें:-