Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर में बीजेपी विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे पंचायत सदस्य, जानें- क्या है वजह?
UP News: सदस्यों का आरोप है कि विधायक ब्लॉक की बैठक नहीं होने दे रहें, जिसके चलते विकास कार्य ठप्प है. जब तक क्षेत्र के विकास के अफसर ठोस गारंटी नहीं देंगे, तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
![Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर में बीजेपी विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे पंचायत सदस्य, जानें- क्या है वजह? Sant Kabir Nagar News Panchayat members sitting on strike against BJP MLA Ankur Raj Tiwari ANN Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर में बीजेपी विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे पंचायत सदस्य, जानें- क्या है वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/63d987edd685390f2ed3805a80a299461671001754400448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले के सदर बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. विधायक की कार्यप्रणाली से नाराज सदस्यों ने वर्किंग डे होने के बावजूद ब्लॉक पर ताला जड़कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. विधायक के खिलाफ धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के मनाने के बावजूद भी क्षेत्र पंचायत सदस्य नहीं माने और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां का है, जिसका पिछले 15 महीनों से विकास रुका पड़ा है. क्षेत्र का विकास न होने से क्षेत्र पंचायत सदस्यों मे गुस्सा चल रहा था जिसको लेकर सदस्य विधायक अंकुर राज तिवारी पर क्षेत्र का विकास बाधित करने का आरोप मढ़ते हुए ब्लॉक प्रमुख मजहरुन्निशा के नेतृत्व मे ब्लॉक की तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. नाराज सदस्यों ने विधायक पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुर्दाबाद और नगर पालिका और पी डब्लू डी विभाग से वसूली करने वाला विधायक तक बता डाला.
विकास कार्य हुआ ठप्प
सदस्यों का आरोप है कि विधायक ब्लॉक की बैठक नहीं होने दे रहें, जिसके चलते विकास कार्य ठप्प है. जब तक क्षेत्र के विकास के अफसर ठोस गारंटी नहीं देंगे, तब तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. वहीं धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम अजय त्रिपाठी ने कहा कि नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक न कराये जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे, जिन्हें ये समझाया गया कि धरना प्रदर्शन किसी समस्या का हल नहीं होता, इसलिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शिष्टमंडल को कल बुलाया गया है. सीडीओ से इन सबकी वार्ता कराई जायेगी और मामले का हल निकाल लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)