शादी समारोह में पहुंची पुलिस, मंडप पर सेहरा सजाकर बैठे दूल्हे को ले गई हवालात, जमकर हुआ बवाल
Sant Kabir Nagar News: बताया जा रहा है कि दूल्हे की पांच साल पहले शादी हो चुकी थी और उसका तलाक का मुकदमा जेल में चल रहा था. लेकिन, इस बीच वो दूसरी शादी करने आ गया, जिसके बाद बवाल हो गया.
Sant Kabir Nagar Latest News: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में शादी समारोह के दौरान जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब शादी का अरमान लिए दूल्हे मिया सिर पर सेहरा सजाकर बैठे थे, लेकिन तभी अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और दूल्हे को शादी के मंडप से उठाकर हवालात ले गई. यही नहीं इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. शादी को लेकर हुए विवाद में बाराती और घराती पक्ष के लोग भी आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई.
पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर मोहल्ले का है. जहां महुली थाना क्षेत्र में रहने वाले दानिश खान की शादी साल 2019 में हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से पति-पत्नी के संबंध खराब हो गए, जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया. हालांकि, दोनों का तलाक नहीं हो पाया था. लेकिन, इससे पहले ही लड़के ने अपने परिवार वालों की मदद से खलीलाबाद शहर निवासी दूसरी लड़की के साथ शादी फिक्स कर ली और कहा कि उन्हें बताया कि उसका तलाक हो चुका है.
निकाह समारोह में हुआ हंगामा
सोमवार को दानिश अपनी बारात लेकर शहर स्थित एक मैरेज हाल पहुंच गया. शादी की शहनाइयों के बीच निकाह की रस्में शुरू हो गईं. जब निकाह अंतिम पायदान पर था, तभी दूल्हे की पहली पत्नी मैरिज हॉल में पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया. महिला इस बात पर अड़ गई कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता वो उसकी शादी नहीं होने देगी. इधर शादी के मंडप में बैठी दुल्हन के परिजनों को जब पहली पत्नी से तलाक का मामला लंबित होने की जानकारी मिली तो वे भी आग बबूला हो गए.
एक तरफ दूल्हे की पहली पत्नी ने बवाल कर रखा था तो वहीं दूसरी तरफ घराती और बाराती भी आपस में भिड़ गए. मौका मिलते ही पहली पत्नी ने भी दूल्हे मियां पर हाथ साफ कर दिया और उनकी कुटाई कर डाली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं थी. जिसके बाद पुलिस दूल्हे अपना साथ उठाकर थाने ले आई और बारात बिना दुल्हन के खाली हाथ लौट आई.
इस घटना पर सीओ केशव दास ने कहा कि दानिश खान की पांच साल पहले मोमिना नाम की महिला से शादी हुई थी. दोनों का एक 4 साल का बेटा भी है. दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है. इस बीच युवक ने राबिया नाम की लड़की से दूसरी शादी की तैयारी कर ली. तभी पहली पत्नी ने शादी में पहुंचकर 112 नंबर से पुलिस को बुला लिया और पति पर पहली शादी और बच्चा को छुपा कर शादी करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'सरकार ने दिया धोखा..'