उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) जिले में बीजेपी (BJP) के नए कार्यालय का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन हुआ. कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (State in charge of BJP Radha Mohan Singh) ने किया. उद्घाटन के अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव समेत स्थानीय सांसद प्रवीण निषाद, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा विधायक गणेश चौहान, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, पूर्व मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल के अलावा स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
2017 में पड़ी थी नीव
बीजेपी के इस कार्यालय की नींव 10 अक्टूबर 2017 को पड़ी थी. इस कार्यालय का शिलान्यास तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने किया था. शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या चौराहे के निकट NH 28 से सटे स्थित बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने विधि विधानपूर्वक पूजन-अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ फीता काटकर नए कार्यालय का उद्घाटन किया.
UP News: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कानून-व्यवस्था बाधित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
क्या कहा राधा मोहन सिंह ने
इस दौरान राधा मोहन सिंह ने कहा कि, बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी के पास कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज है. देश के चप्पे चप्पे पर हमारी पार्टी का झंडा लहरा रहा है. हमारे पास कार्यक्रम बहुत है. हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर उन तक सरकार की योजनाएं पहुंचाते हैं. गोरखपुर परिक्षेत्र के कई जिलों में अब हमारे कार्यालय स्थापित हो चुके हैं जिसकी कड़ी में आज संतकबीरनगर में कार्यालय के उद्घाटन का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ.