Sant Kabir Nagar News: जमीनी विवाद में महिला ने खुद को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान हुई मौत
Sant Kabir Nagar Today:
Sant Kabir Nagar Land Dispute: संतकबीरनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया है. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें आग की लपटें उठती नजर आ रही है.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
आपको बता दें कि पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के तरयापार गांव से जुड़ा है. जहां पर एक महिला का खुद को आग लगाते हुए लाइव वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. यह वीडियो कल यानी शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला का जमीन को लेकर अपने पाटीदारों से विवाद था. जब महिला की जमीनी विवाद को लेकर अपने पाटीदारों से कहासुनी हो गई तो 45 वर्षीय सुमित्रा ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.
UP News: सरयू किनारे रिवर फ्रंट बनाने के एलान पर अखिलेश यादव हुए खुश, अब CM योगी से की ये मांग
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जब बाहर निकले तो आग की लपटों से घिरी सावित्री को आग से बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक महिला 60 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी नाथनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. महिला की जिला अस्पताल में भी हालत सुधरता ना देख डॉक्टरों ने घायल महिला को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की आज मौत हो गई.
वहीं इस पूरे मामले पर धनघटा के सीओ राम प्रकाश ने कहा कि इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पाटीदारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.