उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान है. 22 जिलों में पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध पहले ही चुने जा चुके हैं.  इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के हैं. प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 53 जिलों में दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और तीन बजे के बाद मतगणना शुरू होगी.


संतकबीरनगर सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष की जंग दिलचस्प


संतकबीरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष की जंग दिल्चस्प हो गई है. यहां भाजपा और सपा में कड़ा मुकाबला है. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी और बीएसपी नेता शाकिब अंसारी की पत्नी सना परवीन ने अपना पर्चा वापस ले लिया था जिसके बाद ये मुकाबला सपा बनाम बीजेपी हो गया है. बीजेपी के कृष्ण कुमार चौरसिया वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत सदस्य  बने हैं. बता दें कि कृष्ण कुमार चौरसिया बसपा से बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं सपा के बलिराम यादव वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं. वे निर्दलीय से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. बलिराम यादव के खिलाफ अवैध बालू के मामले में नोटिस जारी हुआ था.


जीत के लिए 16 सदस्यों का समर्थन जरूरी

संतकबीरनगर में 30 जिला पंचायत सदस्य हैं. जीत के लिए करीब 16 सदस्यों का समर्थन जरूरी है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि जिला पंचायत की अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन काबित होता है.


ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव से मिले AAP सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी हलचल तेज


ओम प्रकाश राजभर बोले- असदुद्दीन ओवैसी बन सकते हैं यूपी के मुख्यमंत्री, करना होगा ये काम