Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के झीनखाल बंजरिया गांव के पास सोमवार को विमान के दो फ्यूल टैंक गिर गए, इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. गांव में अचानक आसमान से गिरे ये फ्यूल टैंक (Fuel Tank) देखकर ग्रामीण बुरी तरह घबरा गए और वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. 


ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आसमान से दो मिसाइलनुमा यंत्र गिरे हैं. सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया. पहले तो करीब आधे घंटे तक किसी ने भी विस्फोट के डर से खेत में जाने की हिम्मत नहीं जुटाई. बाद में पुलिस के पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आसमान में देखा कि हवाईजहाज में पीछे आग लग गई थी. इसके बाद विमान के दोनों फ्यूल टैंक नीचे गिर गए.


पुलिस ने एयरफोर्स अधिकारियों को दी सूचना


घटना की सूचना मिलते ही इलाके के एसपी, एडीएम, सीओ, एसडीएम, कोतवाल आदि पहुंच गए. गनीमत ये रही कि ये दोनों फ्यूल टैंक खेतों में जाकर गिरे, किसी रिहायशी इलाके में नहीं गिरे, नहीं तो कोई हादसा हो सकता था. फ्यूल टैंक गिरने से फिलहाल किसी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया, जिसके बाद एयरफोर्स के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. 


इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा, ''हमने इंडियन एयरफोर्स को सूचना दी है. ये यंत्र किसी प्लेन के फ्यूल टैंक जैसे प्रतीत होते हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. सूचना पाकर एयरफोर्स के अधिकारी टीम के साथ झिनखाल बंजरिया पहुंचे. एयर फोर्स की टीम दोनों फ्यूल टैंक को लेकर हेडक्वार्टर रवाना हो गई. हालांकि, एयर फोर्स के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.''