ऊधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। रुद्रपुर में ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि, उन्होंने दूसरी बार इसी अस्पताल का उद्घाटन कर दिया है। मीडिया ने जब इसपर सवाल किया तो, न ही केंद्रीय राज्य मंत्री और न ही उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री इसका कोई जवाब दे सके।


दरअसल, उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय के रूद्रपुर में 97 करोड़ रुपये की लगात से बने ईएसआईसी अस्पताल का 30 अक्टूबर की देर शाम को श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार और राज्य के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़े ही नाटकीय ढंग से संयुक्त रूप से दोबारा उद्घाटन कर दिया। पांच एकड़ भूमि पर बने 100 बेड का ये अस्पताल कुमाऊं मंडल का सबसे बड़ा अस्पताल है। एक साल के अंदर इसी अस्पताल का दोबारा उद्घाटन होना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।


उधर, इस पूरे मामले में जब पत्रकारों ने संतोष गंगवार और हरक सिंह रावत से ईएसआईसी अस्पताल के दोबारा उद्घाटन के बारे में प्रश्न पूछा तो दोनों मंत्री असहज हो गए। और तो और श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार तो यह तक भूल गए कि उन्होंने इस अस्पताल का पहले भी उद्घाटन किया है।


बता दें कि इसी साल 20 फरवरी को तत्कालीन सांसद भगत सिंह कोश्यारी, श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार और राज्य के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने पहली बार इस अस्पताल का उद्घाटन किया था। गौरतलब है कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम को पांच एकड़ भूमि निशुल्क प्रदान की है, लेकिन एक बार फिर इस अस्पताल का उद्घाटन होना चर्चा का विषय बन गया है।




  • आठ महीने पहले ईएसआईसी अस्पताल में ओपीडी सुविधा शुरू हो गई थी, 30 अक्टूबर से आईपीडी की सुविधा भी शुरू हो गई है।

  • अब से इस अस्पताल में जिन व्यक्तियों का बीमा हुआ है और उनके परिवार के सदस्यों को भी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

  • अस्पताल के निर्माण में करीब 97.72 करोड़ रुपये की लागत लगी है।

  • पांच एकड़ भूमि में बने इस अस्पताल में 32 स्टाफ क्वार्टर भी बने हैं।

  • साल 2022 तक केंद्र सरकार ने सभी जिलों में ईएसआईसी अस्पताल खोलने लक्ष्य तय किया है।

  • देश के 722 जिलों में अब तक 580 ईएसआईसी अस्पताल खुल चुके हैं।


यह भी पढ़ें:

पिथौरागढ़ विस उपचुनाव: CM रावत का बयान, प्रकाश पंत की पत्नी होंगी BJP उम्मीदवार

उत्तराखंड: वाहनों की ध्वनि और वायु प्रदूषण जांच न कराना पड़ेगा महंगा, देना होगा इतना जुर्माना