Farm Laws: सिंधु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, किसान आंदोलन की आगे की रूपरेखा होगी तय
Farm Laws: संयुक्त किसान मोर्चा की आज करीब सुबह 12:30 पर सिंधु बॉर्डर पर बैठक है. इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आगे किसानों के आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी.
![Farm Laws: सिंधु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, किसान आंदोलन की आगे की रूपरेखा होगी तय Sanyukt Kisan Morcha meeting on the sindhu border today the future outline of the farmers' movement will be decided ANN Farm Laws: सिंधु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, किसान आंदोलन की आगे की रूपरेखा होगी तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/88aa47ef3920c7b1a5d5bbe993f4a72b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farm Laws: संयुक्त किसान मोर्चा की आज करीब सुबह साढ़े 12 पर सिंधु बॉर्डर पर बैठक है. इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आगे किसानों के आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी. लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभी फिलहाल किसान आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है क्योंकि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को पूरी तरह से वापस लेकर नोटिफिकेशन सार्वजनिक नहीं करती तब तक यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा.
उनकी मांग है कि सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून लाए और पराली बिजली जैसे मामलों का भी निस्तारण करें. इसके अलावा जिन किसानों पर इस आंदोलन के दौरान मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन मुकदमों को भी सरकार वापस लें. साथ ही इस आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए. उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके.
सभी बिंदुओं पर आज होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
सभी बिंदुओं पर आज संयुक्त किसान मोर्चा बैठक कर निर्णय लेगा और उसके बाद अपनी मांगों को लेकर एक लिस्ट सरकार को सौंप देगा ताकि सरकार उसपर विचार कर सके और उन मांगों को अगर सरकार पूरा करती है तो किसान आंदोलन समाप्त होगा और सीमाओं पर डटे हुए किसान घर वापसी करेंगे. किसानों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर सरकार उनकी इन मांगों को नजरअंदाज करती है तो किसान आंदोलन बदस्तूर आगे जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)