पुष्पेंद्र एनकाउंटर: कांग्रेसी नेताओं ने निकाला कैंडिल मार्च, योगी सरकार पर साधा निशाना
पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर योगी सरकार के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला।
अमेठी, एबीपी गंगा। झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले ने तूल पकड़ लिया है। अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कैंडिल मार्च निकाला। दोनों दलों के नेताओं ने इस दौरान योगी सरकार पर हमला बोला। कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर व बैनर भी लिए हुए थे। इन पोस्टरों में लिखा था, "योगी का उत्तर प्रदेश बना हत्या प्रदेश"। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित भी की। बतादें कि कैंडिल मार्च नगर के हाइवे से होते हुए गौरीगंज मोड के पास निकाला गया।
इस मामले मे प्रदर्शनकारी नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की। नेताओं ने कहा कि सरकार प्रदेश में चलने के काबिल ही नही है, सीएम को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। पुलिस की गुंडागर्दी के कारण लगातार सीधे साधे लोगों की मौते हो रही हैं। प्रदेश में पुलिस की गुंडागर्दी लगातार बढ़ रही है जिस कारण निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं। वहीं, कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई और उनके खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा गया तो पूरे बुंदेलखंड नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे।