लखनऊ, एबीपी गंगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस से लेकर प्रदेशवासियों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अफवाहों पर ध्यान ने देने को कहा है। एक ट्वीट में अखिलेश ने कहा, ""आज मैं अपने प्रदेश के सभी लोगों से.. अपने सभी कार्यकर्ताओं से एक बात कहना चाहता हूं। कोरोना वायरस का इलाज करना डॉक्टरों का काम है, लेकिन उसे फैलने से रोकना हम सबका काम है। अगर आपको खुद में, अपने परिवार में, पड़ोस में कहीं भी कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। साफ-सुथरे रहें, लोगों से कम-से-कम मिलें और अफ़वाहों को व्हाट्सअप या अन्य किसी माध्यम से फैलने से रोकें।"
अखिलेश ने आगे कहा कि अपने परिवार के साथ रहें और सकारात्मक सोच रखें कि पहली बार गर्मी की ऐसी छुट्टी आई है जब हम भी घर पर हैं।
इसके अलावा अखिलेश ने कोरोना से बचने के कुछ सरल उपाय भी बताए। उन्होंने कहा...
- हाथों को साफ व मुंह को ढक कर रखें
- मोबाइल भी साफ करें व इधर-उधर न रखें
- लोगों से कम से कम मिलें
- अनावश्यक काम से न बाहर निकलें, न बाहर का खाएं
- सार्वजनिक परिवहन से बचें अपने स्वयं के वाहन साइकिल, बाइक, कार को अधिक से अधिक अपनाएं।