अखिलेश यादव का दावा- 2022 के विधानसभा चुनाव में चलेगी साइकिल, 351 सीटें जीतेंगे
अखिलेश ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में साइकिल ही चलेगी। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी झूठ बोलकर 300 सीटें जीत सकती है तो हम सच्चाई के दम पर 350 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
लखनऊ, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि साल 2022 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत होगी। अखिलेश ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में साइकिल ही चलेगी। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी झूठ बोलकर 300 सीटें जीत सकती है तो हम सच्चाई के दम पर 350 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
प्रेस वार्ता में अखिलेश ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है, लेकिन भाजपा निश्चित ही संविधान में विश्वास नहीं करती और धर्म के आधार पर विभेद करती है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान वितरित किए गए लैपटॉप अभी भी काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा के शासन में बने शौचालय गिर रहे हैं।
पीसी के दौरान बसपा के पूर्व सांसद बलिहारी बाबू और पूर्व विधायकों ने बसपा छोड़कर सपा का दामन थामा। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि समाजवादी पार्टी राज्य में वापसी की राह पर अग्रसर है।