लखनऊ, एबीपी गंगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में आप की जीत पूरे देश में एक स्पष्ट संदेश देगी। अखिलेश ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी के अहंकार के खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने विकास के लिए मतदान किया है।
अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा ने चुनाव को सांप्रदायिक बनाने की भरपूर कोशिश की थी और उनका यह घृणित अभियान बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके अलावा अखिलेश ने आप को जीत की बधाई भी दी। अखिलेश ने उम्मीद जताई है कि यह चुनाव देश की राजनीतिक कहानी को बदल देगी।
सपा ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने पर आम आदमी पार्टी और उनके नेता अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विषम परिस्थितियों में भी आप कार्यकर्ताओं की कड़ी मेनहत का यह परिणाम है। दिल्ली के समस्त मतदाताओं को नई सरकार की बधाई।"
बतादें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना अभी जारी है। में आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर जीत की ओर बढ़ गई है। बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस को खाली हाथ संतोष करना पड़ा है।