Coronavirus पर सियासत तेज, अखिलेश यादव बोले- डराकर नहीं विश्वास में लेकर आगे बढ़े योगी सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। खतरनाक वायरस प्रदेश में अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि सरकार लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कोरोनाकाल में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें उन्हें स्वयं जांच के लिए आगे आना चाहिए व उन डक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दांव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं। सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
कोरोनाकाल में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें उन्हें स्वयं जाँच के लिए आगे आना चाहिए व उन डॉक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दाँव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं. सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 16, 2020
बतादें इससे पहले अखिलेश के एक ट्वीट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने उन पर निशाना साधा था। दरअसल, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए यूपी की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले। जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं।
मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की माँग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फँसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2020
स्वतंत्रदेव सिंह ने किया पलटवार इसके जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव ने ट्वीट कर अखिलेश पर जवाबी हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अनपढ़ों की तरह बात मत करिए अखिलेश जी, दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है। उन अधिकारियों के नंबर जारी किए जा चुके हैं। रोज यूपी के मुख्य सचिव उन अधिकारियों से बात करते हैं।
अनपढ़ों की तरह बात मत करिए अखिलेश जी, दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है। उन अधिकारियों के नंबर जारी किए जा चुके हैं। रोज यूपी के मुख्य सचिव उन अधिकारियों से बात करते हैं। https://t.co/Wrb2uNnjmB pic.twitter.com/LqbkDrktsJ
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) April 14, 2020
इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारियों की सूची नाम व फोन नबंर सहित टैग भी कर दी।