लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। खतरनाक वायरस प्रदेश में अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि सरकार लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कोरोनाकाल में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें उन्हें स्वयं जांच के लिए आगे आना चाहिए व उन डक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दांव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं। सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।





बतादें इससे पहले अखिलेश के एक ट्वीट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने उन पर निशाना साधा था। दरअसल, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए यूपी की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले। जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं।





स्वतंत्रदेव सिंह ने किया पलटवार
इसके जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव ने ट्वीट कर अखिलेश पर जवाबी हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अनपढ़ों की तरह बात मत करिए अखिलेश जी, दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है। उन अधिकारियों के नंबर जारी किए जा चुके हैं। रोज यूपी के मुख्य सचिव उन अधिकारियों से बात करते हैं।





इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारियों की सूची नाम व फोन नबंर सहित टैग भी कर दी।