लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रवासी श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े वाले बयान पर विपक्ष हमलावर है. सपा नेता और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गौविंद चौधरी ने अब सीएम योगी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमित प्रवासी श्रमिकों को लेकर दिए गए सीएम योगी के बयान को गंभीरता से ना लेने की सलाह दी है. चौधरी ने कहा कि योगी के बयान के आधार पर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगभग 10 लाख है, ऐसे में योगी के बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.


चौधरी ने कसा योगी पर तंज
सपा नेता ने सीएम योगी पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि इसमें सीएम योगी का दोष नहीं हैं, क्योंकि उन्हें अधिकारी जो लिखकर देते हैं वही उन्होंने पढ़ लिया. उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है कि कोरोना वायरस संक्रमित प्रवासी मजदूरों की तादाद 75 फीसद और 50 प्रतिशत होने पर कितनी भयानक स्थिति पैदा होगी.


महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों पर राहुल गांधी ने झाड़ा पल्ला, कहा- हम सरकार में लेकिन कांग्रेस फैसले नहीं लेती


चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की गरिमा को गिराने वाले इस बयान को लेकर उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने मुख्यमंत्री को वह प्रेस नोट लिखकर दिया और यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे देश में मुख्यमंत्री की "विद्वता" को लेकर प्रदेश का सिर शर्म से झुकता रहेगा.