सपा नेता और बेटे की हत्या, SP बोली- अपराधियों को योगी सरकार का संरक्षण
उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने आरोप लगाया कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है, जिस वजह से उनके हौसले बुलंद हैं.
![सपा नेता और बेटे की हत्या, SP बोली- अपराधियों को योगी सरकार का संरक्षण Sapa slams Yogi Government over double murder in Sambhal सपा नेता और बेटे की हत्या, SP बोली- अपराधियों को योगी सरकार का संरक्षण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/19192918/Ramgovind.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलिया, भाषा। संभल में सपा नेता और उनके बेटे की हत्या के मामले में योगी सरकार विरोधियों के निशाने पर है. यूपी में विरोधी दल समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा नेता और उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने आरोप लगाया कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है, जिस वजह से उनके हौसले बुलंद हैं.
चौधरी ने कहा कि यूपी में आए दिन हत्याएं हो रही हैं. अपराधियों को पूर्ण रूप से सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, जिससे उनके हौसले बुलंद है. स्थिति यह हो गई है कि अपराधियों के सामने उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरी तरीके से मजबूर और नतमस्तक दिखाई दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार में पुलिस बेगुनाहों को गलत आरोपों में फंसाकर उनके साथ अन्याय और गरीब तबके का शोषण कर रही है.
चौधरी ने इसके अलावा मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
बतादें कि मंगलवार को संभल बहजोई क्षेत्र स्थित शमशोई गांव में सड़क निर्माण को लेकर सपा नेता छोटे लाल दिवाकर का सविंदर शर्मा से विवाद हो गया था. विवाद के दौरान गोलीबारी में दिवाकर और उनके बेटे सुनील कुमार की मौत हो गई.
पुलिस ने पांच आरोपी सविंदर शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, ज्ञानेन्द्र शर्मा, उपेन्द्र शर्मा और रामेन्द्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)