UP News: लखनऊ (Lucknow) से मंगलवार को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक धोखाधड़ी के पुराने मामले में फेमस डांसर सपना चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर किया है. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया है. हालांकि कोर्ट में पेश होने के बाद डांसर सपना चौधरी को राहत मिली, कोर्ट ने उन्हें जमानत मिल गई है.


2018 का है मामला
लखनऊ के आशियाना थाना में सपना चौधरी के खिलाफ 2018 में एक मामला दर्ज हुआ था. एक शो में नहीं पहुंचने के बाद थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. हालांकि मंगलवार को कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें अंतरिम बेल मिल गई है. 


UP Politics: मौलाना शहाबुद्दीन का बड़ा बयान, बोले- आजम खान जेल से रिहा होने के बाद अखिलेश यादव को दें तीन तलाक


क्या बोली सपना चौधरी?
डांसर सपना चौधरी ने बताया कि हमने कोर्ट में सरेंडर किया और उसके बाद कोर्ट से जमानत मिल गई. कोर्ट ने ये माना है कि मेरी कोई गलती नहीं है, इसलिए मुझे जमानत दे दी. 


बता दें कि अक्टूबर 2018 में डांसर के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था. वे लखनऊ के स्मृति उपवन में 'डांडिया नाइट विथ सपना चौधरी' कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था. उस कार्यक्रम को देखने के लिए 2500 रुपए का टिकट देकर लोग पहुंचने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही सपना चौधरी ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया था. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था. उसके बाद थाने में 6 आयोजको ने सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 


ये भी पढ़ें-


Azam Khan Bail: आजम खान के वकील का बड़ा दावा, कहा- सियासी साजिश के तहत किया गया नया मुकदमा, अब सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष