Sapna Choudhary ने हरियाणवी डांस से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सफर तय किया और अब घर-घर में पहचानी जाती हैं। रिअलिटी शो Bigg Boss के 11वें सीजन का हिस्सा बनने के बाद सपना चौधरी की लाइफ और बदल गई। इस शो के बाद से उनके फैशन सेंस और स्टाइल में काफी बदलाव आया। हरियाणी गानों पर स्टेज पर सिम्पल सूट पहनकर डांस कर हमेशा से छाई हैं लेकिन अब तो उनका मॉर्डन लुक भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। अब तो ये आलम है कि सोशल मीडिया पर अपने फोटो शूट्स शेयर करती रहती हैं। गांव की छोरी से अलग सपना अपनी खूबसूरती से किसी भी ग्लैमरस अभिनेत्री को टक्कर देती हैं।



सपना चौधरी के निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने बहुत ही कम उम्र में पिता को खो दिया। जिसके बाद घर की जिम्मेदारी सपना पर आ गईं। सपना स्टेज डांस करती थीं और उनके गाने और डांस स्टेप सुपरहिट रहे।



सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई रोहतक से ही की। साल 2008 में जब पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र केवल 12 साल थी। घरवालों की मदद के लिए सपना चौधरी सिंगिंग और डांसिंग करने लगीं।



सपना ने धीरे-धीरे पूरे हरियाणा में खूब नाम कमाया। सपना चौधरी की जिंदगी में वो दौर ऐसा था जब वो एक दिन में 30 से 35 प्रोग्राम करती थीं। लगातार काम करते हुए सपना थक भी जाती थीं लेकिन परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो घर पर बैठ सकें।



सपना चौधरी का पहला ही गाना 'सॉलिड बॉडी' सुपरहिट रहा। उनकी पॉपुलरिटी हरियाणा से बढ़कर दूसरे राज्यों तक फैलती चली गई। सपना के प्रोग्राम को देखने के लिए हरियाणा में लोग बेकाबू हो जाते हैं। यही नहीं कई बार पुलिस को स्थिति संभालने के लिए आना पड़ता है।



सपना चौधरी की खास बात ये है कि वो स्टेज पर अकेले ही परफॉर्म करती हैं। उनके साथ कोई को-स्टार नहीं होता। सपना चौधरी के डांस स्टेप्स हर कोई फॉलो करता है। अकेले परफॉर्मेंस के दम पर ही सपना ने अपनी एक पहचान बनाई और लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गईं। स्टेज पर सपना चौधरी हमेशा सलवार सूट में ही परफॉर्म करती दिखी हैं हालांकि अब उनका लुक स्टेज पर थोड़ा बदलता दिख रहा है। कई प्रोग्राम में वो वेस्टर्न ड्रेस में दिखी हैं।