Lucknow News: डांसर Sapna Choudhary के खिलाफ लखनऊ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जानें वजह
डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कार्यक्रम रद्द करके टिकट लेने वालों के पैसे न लौटाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था. अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.
Lucknow News: लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक कार्यक्रम को मनमाने तरीके से रद्द करने और टिकट खरीदने वालों को उनका धन वापस नहीं करने के मामले में बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की अदालत ने यह वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 नवंबर तय की है.
दर्ज हुआ था मुकदमा
दारोगा फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को इस सिलसिले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे में सपना के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी आरोपी बनाया गया था.
लोगों ने टिकट का पैसा मांगा
मुकदमे में आरोप है कि डांसर सपना चौधरी को 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में अपराह्न तीन बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम पेश करना था. इसके लिए 300 रुपये प्रति टिकट की दर से टिकट बेचे गए थे. कार्यक्रम के लिए स्मृति उपवन में हजारों की संख्या में लोग आए थे लेकिन जब सपना रात 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचीं तो भीड़ ने टिकट का धन वापस देने की मांग को लेकर हंगामा किया था.
सपना की याचिका हो चुकी है खरिज
लोगों को पैसे वापस नहीं किये गए. अदालत इस प्रकरण में मामला खत्म करने के अनुरोध वाली सपना चौधरी की याचिका को पहले ही खारिज कर चुकी है. अब अदालत सपना तथा इस मामले के अन्य अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय करेगी.
ये भी पढ़ें: