इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स का दौर चल रहा है। कई स्टार किड्स फिल्मों में एंट्री भी ले चुके हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी ऐसे ही स्टार्स किड्स में से हैं। सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से शानदार डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्हें फिल्मों की कमी नहीं रही। वही सारा के फैंस ये जानना चाहते है कि वो अपने पिता के साथ कब स्क्रिन को शेयर करती दिखाई देगी।





वहीं फैंस की बेकरारी देखते हुए सारा इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है उन्होंने बताया कि ‘वो आखिर कब अपने पिता के साथ स्क्रीन साझा कर सकती हैं। उनके अनुसार वह पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन किसी अच्छे प्रोजेक्ट का आना जरूरी है।’





अपने पिता के साथ काम करने को लेकर सारा का कहना है कि 'उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वो मौका आएगा जब मैं अपने पिता के साथ काम करूंगी। मुझे लगता है कि जब भी एक अच्छा प्रोजेक्ट आएगा, जब अब्बा मेरे साथ काम करने को लेकर तैयार होंगे, निर्देशक भी हमें कॉस्ट करने को राजी होगें और हम भी एक साथ काम करने को लेकर उत्साहित होंगे तब अपने पिता के साथ काम करना मेरे लिए फक्र की बात होगी।'





वहीं अपने पिता की फिल्म 'जवानी जानेमन' को लेकर सारा कहती हैं कि उन्होंने ये फिल्म देखी थी। उनके अनुसार उनके पिता फिल्म में काफी कूल, मजाकिया और कमाल के थे। दोनों के बीच खूबसूरत केमिस्ट्री नजर आई थी। इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपने पिता को एक संदेश भी भेजा था कि उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई।