मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। लंबे समय बाद सारा अली खान अपने लिए कुछ वक्त निकालकर श्रीलंका पहुंची गई थीं। अपने बिजी शेड्यूल में से सारा अली खान ने अपने लिए थोड़ा सा टाइम निकाल ही लिया है। श्रीलंका में सारा अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ गई थीं। आपको बता दें, सारा अली खान वापस मुंबई आ गई हैं। मुंबई आते ही सारा अली खान ने अपने वेकेशन्स की कुछ फोटो अपने फैंस के लिए पोस्ट की हैं।



सारा फोटो में स्वीमिंग पूल के अंदर नारियल पानी पीते दिखाई दे रही है और कॉफी को इंजॉय करती दिख रही है। सारा अली खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सारा इन फोटो में अपना वेकेशन पूरे दिल से मनाती दिख रही हैं। वैसे तो सारा इस वेकेशन पर अकेले नहीं, बल्कि अपने दोस्‍तों के साथ आई हैं।



सारा इन फोटो में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं और इन फोटोज को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारा इस दौरान कितनी मस्ती कर रहीं हैं। खास बात तो ये है कि इन फोटो को शेयर करते वक्त सारा ने एक खास कैप्शन भी लिखा। सारा का ये कैप्शन उनकी फोटो पर एकदम सटीक बैठता है। सारा ने लिखा- 'श्रीलंका में लेडी।' फोटो में सारा ने बिकिनी पहनी हुई हैं।



आपको बता दें कि सारा जल्दी ही लव आजकल 2 और कूली नम्बर 1 में नजर आने वाली हैं। जहां एक तरफ खबरें आ रहीं थी कि सारा इन दिनों काफी बिजी हैं और वो थोड़ा भी टाइम नहीं निकाल पा रहीं हैं, लेकिन फोटो को देखकर ये कहा जा सकता है कि सारा ने आखिर अपने लिए टाइम निकाल ही लिया।