Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिला है. जहां चाइनीज मांझे से एक बाइक सवार की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है.


सहारनपुर में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शारदा नगर निवासी अतुल शर्मा जो कि बाइक से किसी काम से जा रहा था. चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गला कटने के चलते अतुल शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं अतुल की असमय मौत से परिवारजनों में कोहराम मच हुआ है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है.  


पतंगबाजी बना मौत का खेल
सहारनपुर में बुधवार को बसंत पंचमी के त्यौहार के अवसर पर जमकर पतंगबाजी की गई. इस दौरान चाइनीज मांझे का जमकर इस्तेमाल किया गया. हालांकि जनपद में पुलिस ने लगातार चाइनीज मांझे के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ था और लगातार प्रतिबंधित मांझे के विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा था. इसके बाद भी चाइनीज मांझा बाजार में कैसे पहुंचा और इसकी बिक्री होने के लिये कौन जिम्मेदार इस ये भी एक सवाल खड़ा हो रहा है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने प्रतिबंधित मांझे के विक्रेताओं पर एवं इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. जनपदीय पुलिस द्वारा 14 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. जिनमें संलिप्त कुल 16 अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. लगभग 45 किलो प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया है. 22 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 में चालानी कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि वह स्वयं मृतक के परिवार से मिले हैं और मुख्यमंत्री को उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु पत्र लिखा है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir News: रामलला की आरती में शामिल होने वालों के लिए जारी किए जाएंगे पास, 400 भक्त हो सकेंगे शामिल