Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में भारतीय किसान मजदूर संगठन (Bhartiya Kisan Majdoor Sangathan) का तीन दिवसीय चिंतन शिविर चल रहा है. इस शिवर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह (Sardar VM Singh) ने किसानों को संबोधित करते हुए एक बार फिर एमएसपी (MSP) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान मजदूर संगठन 23 साल से एमएसपी की लड़ाई लड़ रहा है. हम लोग हाईकोर्ट (Highcourt) भी गए, सुप्रीम कोर्ट भी गए. एक मुख्यमंत्री भी बदला गया, अब हमें लगता है कि मोदी जी (PM Modi) कह रहे हैं एमएसपी थी.. है...और रहेगी उन्होंने कहा कि हम एमएसपी की गारंटी की मांग करने आए हैं. 


एमएसपी को लेकर मांग


सरदार वीएम सिंह ने बेरोजगारी को लेकर भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो कमेटी की बात कर रहे हैं हमारा कहना बड़ा सीधा है कि मां गंगा उनको हिम्मत सद्बुद्धि दो, वो समझ पाए कि आज नौजवानों को नौकरी चाहिए, नौकरी मिल नहीं रही है, जीविका चाहिए है इसलिए अगर एमएसपी मिल जाएगी तो नौजवानों को कम से कम जीविका मिल जाएगी. 


Agnipath Protest: अयोध्या में धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों के एकसाथ इकट्ठा होने पर रोक, एसएसपी ने की ये अपील 


किसान नेता ने कही ये बात

 

किसान नेता ने  कहा कि हम एमएसपी गारंटी के लिए आए हैं. उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लोग गन्ना लगाते हैं उनकी पेमेंट नहीं मिलती है. ब्याज नहीं मिलता. कोर्ट से कहने के बाद भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में हम कहते हैं कि दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को सद्बुद्धि दो, जो कोर्ट का आदेश है उसको लागू करें. 

 

ये भी पढ़ें-