Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में शामिल हुईं सरिता आर्य ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप, जानें क्या कहा?
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष सरिता आर्या का नैनीताल पहुंचने पर स्वागत किया गया.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष सरिता आर्य का नैनीताल पहुंचने पर स्वागत किया गया. सरिता के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हेम आर्या का भी स्वागत किया गया.
नैनीताल के एक निजी होटल में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देहरादून में पार्टी की सदस्यता लेकर आईं सरिता आर्या और हेम आर्या का स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए सरिता आर्या ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर महिलाओं को दरकिनार करने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रियंका गांधी का नारा "मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं" को खोखला बताया और कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड में महिलाओं को उपेक्षित किया है. इसी कारण से वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं. सरिता ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें या किसी दूसरे को नैनीताल विधानसभा से टिकट देती है तो सभी लोग मिलकर उसे जिताने का काम करेंगे.
हेम आर्या ने कही ये बात
वहीं 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए हेम आर्या की बीजेपी में घर वापसी हुई है. उन्होंने उनके द्वारा क्षेत्र में 5 साल किए कार्यों का हवाला देते हुए बीजेपी से टिकट मिलने के साथ जीत का भरोसा दिलाया है. हेम आर्या भी उनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दिए जाने पर मिलकर जीताने की बात कर रहे हैं. हेम आर्या ने विधानसभा चुनाव में 20 से 25 हज़ार वोटों से जीत की बात भी कही.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं