HNGBU Recruitment 2023: उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली हैं. इनके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 204 रिक्तियों पर वैकेंसी निकली है. ऐसे में अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करने की योग्यता रखते हैं तो आवेदन दे सकते हैं. ये पद विभिन्न विभागों जैसे इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, मास कम्यूनिकेशन, जुलाजी मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, लॉ आदि के लिए हैं.
इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी
गढ़वाल यूनिवर्सिटी में कुल 204 पद पर भर्ती निकली है, इनमें प्रोफेसर के लिए 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 108 और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 63 पद पर भर्ती निकली है. HNBGU में निकले फैकल्टी पद के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है hnbgu.ac.in. इन पद पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 मार्च 2023 है और ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2023 है.
आवेदन के लिए पात्रता
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पदानुसार पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्यानुभव हो. डिटेल में जानकारी के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं या यूजीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इन पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. साक्षात्कार के लिए कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग होगी. केवल वही उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे, जिन्हें चुना जाएगा.
जानिए कितना आवेदन शुल्क देना होगा
इन पद पर अफ्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए केवल 500 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद का है.
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का होने पर 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को इन पद के लिए शुल्क नहीं देना है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ