(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarkari Naukri 2021: यूपी, बिहार, राजस्थान सहित इन राज्यों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स
Sarkari Naukri Latest Updates: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा इन राज्यों में निकली विभिन्न भर्तियों के लिए कर सकते हैं आवेदन.
उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और पंजाब के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा अवसर सामने आया है. अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन विकल्पों पर गौर फरमा सकते हैं. ये नौकरियां विभिन्न राज्यों के विभिन्न विभागों में निकली हैं. यहां मौजूद डिटेल्स में देखें कि आप किसके लिए आवेदन कर सकते हैं और किसकी लास्ट डेट क्या है.
यूपी के इस विभाग में निकली हैं बंपर भर्तियां –
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महिला हेल्थ वर्कर के 9212 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 जनवरी 2022 है. आवेदन करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in यहां पढ़ें डिटेल्स
राजस्थान में एसआई पदों पर करें आवेदन –
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने मोटर वेहिकल एसआई के पदों पर भर्ती निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन 02 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है. अप्लाई करने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in यहां देखें डिटेल्स.
पंजाब में इस विभाग में निकली है भर्ती –
पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेंस ने असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनके बारे में विस्तार से
जानने के लिए आपको बीएफयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए बीएफयूएचएस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bfuhs.ac.in
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2021 है. यहां जानें विस्तार से.
दिल्ली में भी निकली हैं वैकेंसी –
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां निकली हैं. जीजीएसआईपीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 48 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट का पता है - ipurecruitment.org
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 जनवरी 2022 है. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.
पटना हाईकोर्ट में करें आवेदन –
पटना हाईकोर्ट में जिला जज के 18 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत निकले ये पद बार एग्जामिनेशन 2021 के आधार पर भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2022 है. विस्तार से जानने के लिए पटना हाईकोर्ट को आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं patnahighcourt.gov.in साथ ही यहां क्लिक करें.
एमपी के इन पदों पर करें आवेदन –
रीवा एमपी के सैनिक स्कूल में भर्तियां निकली हैं. योग्य उम्मीदवार पीजीटी और टीजीटी शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि सैनिक स्कूल रीवा के इन पदों पर केवल ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देखना होगा और वहीं एप्लीकेशन फॉर्म भी दिया है, उसे निकालकर भरना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है. जानें डिटेल्स.
यह भी पढ़ें: