सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और झारखंड तक कई विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं. कहीं भर्ती प्रक्रिया चल रही है तो कहीं आवेदन की अंतिम तारीख पास है. इनके बारे में डिटेल में जानकर योग्य होने पर आप भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.


वेबसाइट पर जाकर योग्यता संबंधी जानकारी ठीक से पता कर लें उसके बाद ही आवेदन करें. अंतिम तारीख का भी ध्यान रखें क्योंकि अंतिम तारीख के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जानते हैं किस राज्य के कौन से विभाग में सरकारी नौकरी की संभावना.


हरियाणा -


इस क्रम में सबसे पहले नाम आता है हरियाणा का जहां बंपर भर्ती निकली हैं. हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल ऑफिसर के 980 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी पास आ गई है. 30 जनवरी 2022 इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है.


आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - haryanahealth.nic.in जानें विस्तार से


उत्तर प्रदेश –


उत्तर प्रदेश के दो विभागों में कई पदों पर भर्ती चल रही है. आप जिसके लिए योग्य हों वहां अप्लाई कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कर्मशाला कर्माचारी या वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर 27 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों के लिए दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 120 पद भरे जाएंगे.


अप्लाई करने के लिए आपको यूपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - uppbpb.gov.in जानें डिटेल


उत्तर प्रदेश में ही स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने साइंस विषय के साथ दसवीं पास की है और जिनके पास नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा है वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पा सकते हैं महीने के एक लाख रुपए तक कमाने का मौका. यूपीपीएससी के इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए कैंडिडेट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं.


ये भी जान लें कि यूपी के इन स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 558 पद भरे जाएंगे. जानें डिटेल. 


झारखंड –


झारखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के लिए जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jpsc.gov.in


इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 फरवरी 2022 है. इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति राज्य की मेडिकल यूनिवर्सिटीज में होगी. पढ़ें डिटेल. 


महाराष्ट्र –


महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप सी के 900 पदों को भरा जाना है. ताजा जानकारी ये है कि आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी दी है. अब एमपीएससी के इन पदों पर 31 जनवरी 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. इस बारे में डिटेल में जानने के लिए आप एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - mpsc.gov.in जानें विस्तार से.


यह भी पढ़ें:


UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली इन भर्तियों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई 


UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई