(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: राजेश्वर सिंह को भेंट में मिला चांदी का मुकुट, बीजेपी विधायक बोले- इसे गरीब बेटी को शादी में आशीर्वाद स्वरूप दिया जाए
Rajeshwar Singh News: शुक्रवार को बीजेपी विधायक अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नटकुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्हें ग्राम प्रधान पवन सिंह ने चांदी का मुकुट भेंट किया गया.
Sarojini Nagar News: यूपी विधानसभा चुनाव में सरोजनीनगर से बड़ी जीत हासिल करने के बाद से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह लगातार लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. शुक्रवार को बीजेपी विधायक अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नटकुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्हें ग्राम प्रधान पवन सिंह की ओर से चांदी का मुकुट भेंट किया गया.
राजेश्वर सिंह ने वहां मौजूद राजेश सिंह से आग्रह किया कि यह मुकुट गांव में अगली बार जिस भी गरीब बेटी की शादी हो उसे आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया जाए. बीजेपी विधायक की इस पहल से वहां मौजूद लोग बेहद खुश नजर आए.
राजेश्वर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ग्राम नटकुर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामप्रधान श्री पवन सिंह जी द्वारा भेंट में मिले चांदी के मुकुट व सम्मान के लिए आभार. इस अवसर पर मैंने वरिष्ठ नेता श्री राजेश सिंह जी से आग्रह किया कि यह मुकुट गांव में अगली जिस भी गरीब बेटी की शादी हो उसे मेरे आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया जाए.'
चुनाव में लगभग 57 हज़ार वोटों से मिली थी जीत
बता दें कि राजेश्वर सिंह को चुनाव में लगभग 57 हज़ार वोटों से जीत मिली. लखनऊ में अब तक किसी प्रत्याशी को ऐसी जीत प्राप्त नहीं हुई. राजेश्वर सिंह को 49.13 फीसदी वोट मिले, वहीं सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा को 31.81 फीसदी वोट मिले. राजेश्वर सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से साल 2007 में प्रवर्तन निदेशालय में प्रतिनियुक्ति पर गए थे. उन्होंने चुनाव में लड़ने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.
ये भी पढ़ें :-