Ayodhya Flood: उफनाई सरयू खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने खाली कराए गांव, अलर्ट जारी
Ayodhya Flood News: नेपाल से छोड़े गये पानी और लगातार हो रही बारिश से सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं, प्रशासन ने अपील करते हुए गांव को खाली करा दिया है.
![Ayodhya Flood: उफनाई सरयू खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने खाली कराए गांव, अलर्ट जारी Saryu river crosses danger level in Ayodhya Uttar Pradesh ann Ayodhya Flood: उफनाई सरयू खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने खाली कराए गांव, अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/adf73e05b68a3e8f90c2ed8516cc4637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Flood News: अयोध्या में मोक्षदायिनी सरयू एक बार फिर उफान पर है. अयोध्या में सरयू का जलस्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. सरयू अपने खतरे के निशान से 3 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है आगामी दिनों में सरयू का जलस्तर घट सकता है. निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए समस्या का कारण बना हुआ है. हालांकि, जिला प्रशासन ने लोगों से पहले ही अपील कर के गांव को खाली करा दिया है. जहां पर सरयू का खतरा ज्यादा रहता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि, लोग अपने गांव को खाली करके एक निजी स्थान पर रहे, जिससे कि जो खतरा है उससे बचा जा सके.
पहाड़ों पर हो रही बारिश से बढ़ा जलस्तर
जैसे-जैसे सरयू नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे कटान बढ़ती जा रही है. दो दिन पूर्व सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर था लेकिन, आज खतरे के निशान से केवल 3 सेंटीमीटर ऊपर है. यानी 13 सेंटीमीटर जलस्तर घट गया है. लगातार पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से सरयू का जलस्तर बढ़ा हुआ है.
नेपाल की तरफ से छोड़ा पानी
वहीं, केंद्रीय जल आयोग के इंजीनियर अमन चौधरी का कहना है कि, दो बजे का जो लेवल है, वह 92:760 है. डेंजर लेवल 3 सेंटीमीटर ऊपर है. डेंजर लेवल है 92:730 है. नेपाल की तरफ से छोड़े जा रहे बारिश के पानी के कारण से सरयू का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने की वजह से जो बैराज है वह बारिश के पानी को रोक नहीं पाया. अचानक से उनको छोड़ना पड़ा, यही वजह है जो सरयू का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन ने खतरे के निशान को देखते हुए लोगों को अलर्ट किया है. जहां जहां पर लोगों को समस्याएं हो रही हैं, उनके समस्या का समाधान किया जा रहा है उनको राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)