सरयू खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर पहुंच गई है. निचले इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सरयू का रौद्र रूप लगातार जारी है और सरयू पिछले 24 घंटे में खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर जाकर के वापस घट रहा है. आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से सरयू का जलस्तर घट रहा है. लेकिन अभी भी सरयू नदी खतरे के निशान 92.730 से 23 सेंटीमीटर ऊपर हैं. ऐसे में सरयू के जलस्तर घटने के कारण कटान का भी खतरा मंडरा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश और नेपाल के द्वारा छोड़े गए जल के कारण सरयू का जलस्तर बढ़ गया है.


सरयू के जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटे तक सरयू का जलस्तर स्थिर रहेगा. लेकिन 3 बजे से प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर सरयू का जलस्तर घट रहा है. बावजूद इसके सरयू के घटते जलस्तर को लेकर भी प्रशासनिक चिंता का कारण है क्योंकि जलस्तर घटने के दरमियान कई क्षेत्रों में कटान का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में प्रशासन लगातार अलर्ट है और बाढ़ तथा कटान से निपटने की तैयारी कर रहा है.


सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर ऊपर


जिले के आला अधिकारी पहले से ही सरयू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अलर्ट पर हैं और लगातार निचले इलाकों में रह रहे लोगों को ऊंचे स्थान पर लाने का कार्य कर रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. सरयू नदी में जलस्तर घट रहा है. 2 घंटे में 1 सेंटीमीटर सरयू का जलस्तर कम हो रहा है. निरंतर पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और डैम से छोड़े गए पानी की वजह से सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है. फोरकास्ट नदी के जलस्तर के बढ़ने का था जो 93 सेंटीमीटर तक का था लेकिन 3:00 बजे के बाद से सरयू का जलस्तर कम हो रहा है. 


ये भी पढ़ें :-


Taliban Warns US: तालिबान ने फिर अमेरिका को दी काबुल छोड़ने की चेतावनी, कहा- अफगानी लोगों का रेस्क्यू बंद करो


Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में गहराते संकट के बीच तालिबान ने महिला सरकारी कर्मचारियों से अभी घर पर ही रहने को कहा, जानें वजह