Satish Chandra Mishra Meerut Visit: मेरठ में बहुजन समाज पार्टी की प्रबुद्ध वर्ग समाज की संगोष्ठी में आए बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों ही ब्राह्मण समाज की विरोधी हैं. इसलिए, 2022 में मायावती की सरकार बनेगी और फिर से कानून का राज स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज अब बीएसपी के साथ है. मिश्रा ने मेरठ में प्रबुद्ध वर्ग की एक विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
बीजेपी के अत्याचारों से दुखी है ब्राह्मण समाज
सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी के अत्याचारों से दुखी ब्राह्मण समाज ही उसे सत्ता से बाहर करेगा. जितना शोषण और उत्पीड़न ब्राह्मण समाज का बीजेपी सरकार में हुआ है कभी किसी सरकार में नहीं हुआ. बीएसपी ने ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा सम्मान सुरक्षा और तरक्की देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं और फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है. मिश्रा ने कहा कि अब ब्राह्मणों पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा. बीएसपी हमेशा ब्राह्मणों के सम्मान के लिए खड़ी रहेगी.
बीजेपी ने छलावा किया है
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रदेश का 16 प्रतिशत ब्राह्मण समाज 2007 की तरह 2022 में मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा. मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार में ब्राह्मणों के 700 से ज्यादा एनकाउंटर किए गए हैं. कानपुर के बिकरू कांड के आरोपी को बांधकर गाड़ी पलटा कर मारा गया है. इस सरकार में कानून का राज नहीं रहा, पुलिस का गुंडाराज चल रहा है. सरकार में बैठे लोग ब्राह्मणों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में वर्ष 2007 में बनी तो बहन जी ने ब्राह्मण समाज के लोगों को बड़े मंत्रालय दिए. 15 एमएलसी बनाए, 35 को तो मंत्री का दर्जा दिया गया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ब्राह्मण समाज को शोषण देने के अलावा कुछ नहीं दिया. सभी वर्गों के साथ बीजेपी ने छलावा किया है.
किसान आज सड़क पर है
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि किसानों से आमदनी दोगुनी करने का वादा किया गया, लेकिन किसान आज सड़क पर है. एक साल हो गया, किसानों के प्रदर्शन में 500 लोग मर गए, इनको कोई फर्क नहीं पड़ा. बीजेपी केवल तीन उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. मिश्रा ने कहा कि बीएसपी भाजपा का असली चेहरा सामने ला रही है अभी तक प्रदेश के केवल 22 जिलों में ही ब्राह्मण समाज के सम्मेलन हुए हैं और योगी सरकार इतना डर गई है कि लखनऊ से निर्देश देकर सम्मेलन में आए लोगों को अंदर नहीं जाने दिया है। यहां तक की लोगों के लिए बनवाए गए भोजन को भी फिकवा दिया है। ब्राह्मण समाज सब देख रहा है और आने वाले 2022 में ब्राह्मण समाज भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें:
ओम प्रकाश राजभर ने की अखिलेश यादव और मायावती की तारीफ, CM योगी को लेकर कही ये बात