IT Raid On SP Leaders: सपा नेताओं पर आयकर विभाग की छापेमारी पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है कि आयकर विभाग बिना तथ्य या इनपुट के आधार पर छापेमारी नहीं करता. उन्होंने कहा कि इससे डरना भी नहीं चाहिए. किसी को अगर कोई सूचना मिली होगी तो आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है. जिनका हिसाब किताब ठीक हो तो उनको परेशान नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर अगर कुछ लोगों के घरों में छापेमारी हो रही है तो अखिलेश परेशान क्यों हो रहे हैं.
आयकर काम नहीं करेगा तो घोटाला करने वाले बच जाएंगे
मंत्री ने कहा कि ये लोकतांत्रिक देश है, हमेशा कभी केंद्र तो कभी किसी प्रदेश के लिए चुनाव होता रहता. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग अपना काम नहीं करेगा, ईडी अपना काम नहीं करेगा तो ऐसे देश में जितने भ्रष्टाचार, घोटाले करने वाले लोग हैं उनको बचने का आसान रास्ता मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या करती थी ये पूरा देश जानता है. देश इमरजेंसी का दर्द नहीं भुला नहीं है. कांग्रेस तो अकारण ही विपक्ष के नेताओं को जेल में ठूंस देती थी, यातनाएं देती थी. भाजपा के समय संवैधानिक संस्थाएं सीबीआई, आयकर, ईडी अपना काम दायरे में करते हैं, कोई हस्तक्षेप नहीं करता.
अमेठी की जनता राहुल गांधी से ऊब चुकी थी
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी में पदयात्रा पर सतीश द्विवेदी ने कहा कि जिस देश में खबर हो कि किसी संसदीय क्षेत्र का नेता चुनाव हारने के ढाई साल बाद जा रहा हो तो यह हास्यपद स्थिति है. अमेठी की जनता उनसे ऊब चुकी थी. स्मृति ईरानी ने एक बार पहले चुनाव हारने के बाद भी अमेठी की जनता का दुख दर्द बांटा. उसके बाद भी उनके बीच रहीं, उसी का परिणाम है की राहुल गांधी को हराकर सांसद बनीं. स्मृति ईरानी के देश भर में कार्यक्रम रहते थे लेकिन फिर भी वे अमेठी में रहती थीं. ईरानी ने अमेठी में विकास की गंगा बहाई. उन्होंने कहा कि अब राहुल प्रियंका कितना भी पर्यटन कर लें अमेठी में वापसी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: