लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। योगी सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की नामी गिरामी हस्तियों ने भी शिरकत की। सेरेमनी में पहुंचे फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक ने एबीपी गंगा संवाददाता शैलेश अरोड़ा से खास बातचीत की।


योगी जी ने इतना बड़ा राज्य संभाला ये छोटी बात नहीं

सतीश कौशिक ने कहा की इन्वेस्टर समिट में जो एमओयू हुए वो जमीनी स्तर पर आ रहे हैं। इतने कम समय में जितने प्रोजेक्ट परवान चढ़े वो बड़ी बात है। इतने बड़े राज्य को संभालना छोटा काम नहीं है जो योगी जी ने किया है। आज यूपी में सिर्फ डेवलपमेंट की बात होती है।

यूपी बना फिल्म निर्माताओं की पसंद

सतीश कौशिक ने फिल्म इंडस्ट्री के हिसाब से यूपी को देश में मोस्ट फ्रेंडली स्टेट बताया। उन्होंने कहा कि आज हर दिन यूपी में कोई न कोई फिल्म बन रही होती है। हाल ही में उन्होंने भी सीतापुर के बिसवां में अपनी फिल्म की शूटिंग की। शूटिंग में पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर मदद में खड़ा हुआ। सतीश ने कहा की यहां लॉ एंड आर्डर बेहतर होने से शूटिंग में कभी समस्या नहीं आई। यही वजह है कि यूपी अब फिल्म निर्माताओं की पसंद बन चुका है।

सतीश कौशिक ने कहा कि संसद में बड़ी संख्या में फिल्म जगत की हस्तियों के पहुंचने से इंडस्ट्री में उत्साह है। अब उनके मुद्दे और अधिक गंभीरता से लिए जाते हैं। सतीश ने इसे इंडस्ट्री के लिए ख़ुशी और गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा आने वाले समय में यहां फ़िल्म इंडस्ट्री और पैर पसारेगी।